– पहले दिन नकल का कोई प्रकरण नहीं
– स्टूडेंट्स बोले- अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर आसान रहा
जोधपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हुई। पहले दिन नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। गुरुवार को सीनियर सैकंडरी (Secondary education) अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा हुई। गत वर्ष आए नकल के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने इस बार नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा कक्ष में नकल रोकने के लिए 13 टीमों ने जिले में आकस्मिक चैकिंग की, लेकिन नकल के मामले में किसी को नहीं पकड़ा गया। उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, द्वितीय, शैक्षिक प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व जिला कलेक्टर को सौंप दी गई। जिला प्रशासन के उड़नदस्तों ने भी स्कूलों में गहन निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। उच्च माध्यमिक परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे हुआ। केंद्रों से पेपर देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने कहा कि पेपर आसान रहा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम रामेश्वरलाल जोशी ने व एडीईओ शैक्षिक प्रकोष्ठ अशोक विश्नोई ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए 19 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। जोधपुर में इस बार 94 हजार 601 स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग ले रहे हैं।