तबादलों के बाद होगा ‘6-डी’ में चयनित शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

बीकानेर। राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के तहत 6-डी में चयनित पंचायती राज के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन अब तबादलों के बाद होगा। शिक्षा विभाग में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 6-डी में चयनित शिक्षक भी स्थानांतरण के लिए आवेदन के पात्र है। ऐसे में शिक्षा ग्रुप-दो विभाग के शासन उप सचिव कमलेश आबुसरिया ने इस संबंध में निदेशक माध्यमिक और प्रारंभिक को तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6-डी में चयनित शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन करने के आदेश जारी किए है। पूर्व में 10 अप्रैल तक इनका सेटअप परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए गए थे। मगर 6-डी में चयनित शिक्षकों की ओर से भी तबादलों के लिए आवेदन किया जा रहा है। ऐसे में तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसका सेटअप परिवर्तन होगा। काउंसलिंग के लिए अगल से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षक नेता महेंद्र पांडे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को 6-डी के तहत प्रारंभिक के शिक्षकों से भरे जाने पर माध्यमिक में स्थानांतरण के लिए पद रिक्त नहीं रहते। ऐसे में 6-डी की प्रक्रिया को स्थगित करने से अब दूर-दराज के जिलों से अपने गृह जिले में तबादले के इच्छुक माध्यमिक सेटअप के थर्ड ग्रेड शिक्षकों को रिक्त पद मिल सकेंगे।

8वीं के सत्रांक भरने का आखिरी दिन आज

बीकानेर। 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन सत्रांक भरने का शनिवार को अंतिम दिन है। जिन संस्था प्रधानों ने अभी तक स्टूडेंट्स के सत्रांक ऑनलाइन फीड नहीं किए गए है उनके पास सिर्फ एक दिन का समय है। जिला परीक्षा प्रभारी सूरजरतन सोनी ने बताया कि निर्धारित तिथि सात अप्रैल के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। ऐसे में जिन संस्था प्रधानों ने सत्रांक फीड नहीं किए है वे निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन फीडिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ संस्था प्रधानों ने 8वीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से तृतीय भाषा का कोड गलत अंकित कर दिया है। जबकि संबंधित अभ्यर्थी परीक्षा किसी ओर विषय की दी है। ऐसे में त्रुटि सुधार के लिए संबंधित संस्था प्रधानों को एक अवसर दिया गया है। संस्था प्रधान दोनों विषयों के कोड और सत्रांक शनिवार तक डाइट कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।