बीकानेर। प्रदेश के सवा दो लाख शिक्षकों को तीन माह से बढ़े हुए वेतन व छह माह के एरियर का इंतजार है। राज्य सरकार की ओर से सातवां वेतनमान लागू करने के बाद भी प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।प्रारंभिक शिक्षा के पीईईओ और प्रिसिंपल के दोनों के अधीन शिक्षकों का लेखाकर्मियों की टीम के अभाव में वेतन स्थिरीकरण नहीं हो पा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारी वेतन नहीं मिलने का कारण बजट का अभाव बता रहे हैं, जबकि शिक्षक नेता व्यवस्था में कमी बता रहे हैं।
विभाग के शीर्ष अधिकारी मार्च तक बढ़ा हुआ वेतन और अप्रेल में एरियर की पहली किश्त देने की बात कर रहे हैं, जबकि अधीनस्थ अधिकारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन से आए हजारों शिक्षकों का वेतन स्थिरीकरण का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों का वेतन स्थिरीकरण का कार्य वित्तीय सलाहकार (प्रारंभिक शिक्षा) की ओर से गठित टीमें करेंगी, ये टीमें अभी तक गठित ही नहीं हुई है। इससे शिक्षकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षण कार्य से विमुख शिक्षक
शिक्षक वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। वे शिक्षण कार्य से दूर होकर पीईईओं व दूसरे कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। पीईईओ, बीईईओ, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में वेतन देने की व्यवस्था से शिक्षक कभी इन कार्यालय तो कभी कोष कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षक नेता किशोर पुरोहित ने बताया कि २५ दिसंबर, २०१७ से शिक्षकों के वेतन-आहरण की व्यवस्था बीईईओ से लेकर पीईईओ के सौंप दी गई थी। इसके बाद ब्लॉक कार्यालयों से शिक्षकों की सर्विस बुक, अंतिम भुगतान पत्र पीईईओं को आधी-अधूरी सौंपी गई है। इससे वेतन बनाने में देरी हो रही है।
शीघ्र गठित करें टीमें
शिक्षकों का सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन फिक्सेशन के लिए माध्यमिक जिशिअ व प्रा. शिक्षा के वित्तीय सलाहकार को टीमों का गठन शीघ्र करवाना चाहिए और उचित बजट जारी कर शीघ्र भुगतान करना चाहिए।
-किशोर पुरोहित, प्रदेश संरक्षक, शिक्षक संघ भगतसिंह
कुछ शिक्षकों दिया वेतन
बजट की समस्या आ रही है। साल २०१२ में चयनित शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों को वेतन दे दिया है। बचे हुए शिक्षकों को जल्द ही वेतन व एरियर दे दिया जाएगा।
-राजेन्द्र डूडी, वित्तीय सलाहार, प्रारंभिक शिक्षा
पीईईओ व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न
एक तरफ अफसर सरकार के आगे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, दूसरी ओर शिक्षक वेतन को तरस रहे हैं। वेतन का भुगतान नहीं होना पीईईओ व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है।
-श्रवण पुरोहित, प्रदेश मंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत