प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय : शैक्षणिक सत्र २०१७-१८ में वितरित की गई पुस्तकों के बिलों के भुगतान की जांच में कमियां और अनियमितताएं पाई गई हैं
बीकानेर। राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल की ओर से शैक्षणिक सत्र २०१७-१८ में वितरित की गई पुस्तकों के बिलों के भुगतान की जांच में कमियां और अनियमितताएं पाई गई हैं। पाठ्य पुस्तक मण्डल एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मध्य कोई अनुबंध उपलब्ध नहीं है, फिर भी निदेशक स्तर पर भुगतान की कार्रवाई कर दी गई। राज्य सरकार के वित्तीय सलाहकार की जांच में ये अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में सामने आया है कि इन पुस्तकों की खरीद में सक्षम एवं विधिवत क्रय आदेश नहीं दिए गए हैं। नमूने भी सक्षम प्राधिकारी की ओर से प्रमाणित नहीं है। साथ ही क्रय करने संबंधी प्रमाण का बिल भी नहीं है। इस मामले में सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम की पालना नहीं की गई है। जांच में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ में कक्षा १ से ८ तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की मांग राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर को भिजवाई जानी है। इससे पहले राजस्थान लोक उपासन में पारदर्शिता अधिनियम की पालना की जानी आवश्यक है। यह भी कहा गया कि समुचित अनुबंध और कार्यादेश जारी किए जाएं।
प्रस्तुति का फर्क
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की रिपार्ट के अनुसार राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल कक्षा १ से ८ तक पुस्तकों की आपूर्ति करता आ रहा है। मण्डल राज्य सरकार की अधिकृत संस्था है। सरकार ने इस संस्था को यही काम दिया है। पूरी प्रक्रिया अपनाई गई है। इसलिए निदेशक के आदेश पर बिलों का भुगतान कर दिया गया है। आपत्तियां केवल प्रस्तुति के फर्क के कारण लगाई गई।
स्कूल के पुस्तकालय की गिरी छत, बड़ा हादसा टला
बीकानेर/बज्जू। बज्जू में आज सुबह एक स्कूल के पुस्तकालय की छत गिर गयी। गनीमत रही की इस दौरान पुस्तकालय में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार यह घटना बज्जू के गोडू गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई। बताया जा रहा है की यह कमरा पिछले कई वर्षो से जर्जर अवस्था में पड़ा है। इसके अलावा विद्यालय भवन के अन्य कमरे भी कई वर्षो से जर्जर हो रखे है। विद्यालय में करीब 500 के आस पास विद्यार्थी स्कूल में अध्ययन कर रहे है।