Shala Darpan, Shala Darshan portal : PEEO must update weekly पीईईओ को अब हर सप्ताह अपडेट करना हाेगा शाला दर्पण और दर्शन पोर्टल
उदयपुर। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नियुक्त पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारी (PEEO) को शिक्षा विभाग के शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल को प्रत्येक सप्ताह अपडेट करना होगा।
अपडेट नहीं होने से शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल पा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पीई-ईओ को पोर्टल अपडेट करने के निर्देश देते शिक्षा अधिकारियों को भी पाबंद किया है कि वे किसी भी प्रकार की सूचनाएं बार-बार पीई-ईओ से नहीं मांग सकेंगे।
पिछले लंबे समय से प्रारंभिक शिक्षा को सूचनाओं के लिए भटकना पड़ता था। ऐसे में सूचना के अपडेशन को लेकर अब पोर्टल से ही सीधे जुडे रहने के निर्देश मिले हैं। शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल से ही सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। ऐसे में कागजों का खर्च भी लगभग कम करने पर जोर है। अब पीई-ईओ को सूचनाओं को लेकर अपडेट रहना होगा, जिससे प्रांरभिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा को कोई परेशानी नहीं हो।