शिक्षा विभाग में एक ही रात में 6089 तबादले, WhatsApp पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट
शिक्षा विभाग (Education Department) में तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार बीती देर रात खत्म हुआ. स्कूल शिक्षा विभाग में बीती देर रात 6089 प्रिंसीपल, हेडमास्टर और व्याख्याताओं के तबादले किए गए. फर्स्ट ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूची (Transfer List) शिक्षा विभाग की साइट पर अपलोड की गई.
फर्स्ट ग्रेड के शिक्षकों के किये गए तबादले (Transfers)
1624 प्रिंसिपल,74 हेडमास्टर,4391 व्याख्याताओं के तबादले
तबादलों के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
सभी CBEO को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त करने के निर्देश
Education Transfer List
प्रधानाचार्य स्थानांतरण सूची
प्रधानाध्यापक स्थानांतरण सूची
ACBEO (II) के पद पर प्रतिनियुक्ति
व्याख्याता स्थानांतरण सूची
- Hindi Lecturer Transfer List | हिन्दी व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Geography Lecturer Transfer List | भूगोल व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Political Science Lecturer Transfer List | राजनीति विज्ञान व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- History Lecturer Transfer List | इतिहास व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- English Lecturer Transfer List | अँग्रेजी (इंग्लिश) व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Sanskrit Lecturer Transfer List | संस्कृत व्याख्याता स्थानांतरण सूची
- Biology Lecturer Transfer List | बायोलॉजी व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Chemistry Lecturer Transfer List | रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Physics Lecturer Transfer List | भौतिक विज्ञान व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Home Science Lecturer Transfer List | गृह विज्ञान व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Commerce Lecturer Transfer List | वाणिज्य (कॉमर्स) व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Maths Lecturer Transfer List | गणित व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
- Economics Lecturer Transfer List | अर्थशास्त्र व्याख्याता स्थानांतरण सूची (आदेश दिनांक 04-01-2021)
III Grade & Equivalent
शीघ्र ही अपलोड होगी…
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बीती देर रात शिक्षकों को तबादलों की सौगात दी गई. फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट ग्रेड के 6089 तबादले किए गए हैं. इनमें प्रिंसीपल, हेडमास्टर, व्याख्याताओं, एसीबीओ के तबादले किए गए हैं. व्याख्याताओं में हिंदी, भूगौल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, ऊर्दू, ड्राइंग, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, बायलॉजी, संस्कृत, गणित, होम साइंस, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र और कॉमर्स में व्याख्याताओं के तबादले किए गए.
इसके साथ ही बिकानेर निदेशालय ने तबादला सूची में शामिल सभी प्रिंसीपल, हैडमास्टर,व्याख्याताओं और एसीबीओ को तुरंत प्रभाव से आज ही कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं. सीबीईओ आदेश दिए गए गए हैं कि वह उनके ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले कार्मिकों को आज विद्यालय छोडऩे से पूर्व कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं यदि कोई कार्मिक कार्यमुक्ति के लिए स्कूल नहीं आता है तो उसे ऑनलाइन कार्यमुक्त करके संबंधित कार्मिक के व्हाट्सएप्प एवं ईमेल पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट भिजवानी होगी साथ ही उसे फोन पर इसकी सूचना देकर स्थानांतरित स्थान पर कार्यग्रहण करने के लिए निर्देश देने होंगे साथ ही संबंधित सीडीईओ अपने जिले में कार्यमुक्त हुए कार्मिकों की संख्यात्मक सूचना कार्यालय छोड़ने से पूर्व निदेशालय को भिजवाना पड़ेगा.