शिक्षा विभाग ने जारी किए 6वीं से 12वीं के मॉडल पेपर
शिक्षा विभाग ने सत्र 2020 -21 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम, नवीन परीक्षा योजना तथा पेपर पैटर्न के अनुरूप मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करा लिए हैं। विभाग ने कक्षा 6 से 12 तक के इन मॉडल प्रश्न पत्रों को विभागीय वेबसाइट एवं शाला दर्पण पर उपलब्ध कराया है। यहां से संस्था प्रधान और विद्यार्थी पेपर का पैटर्न देख सकते हैं। मॉडल प्रश्नपत्र https://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/secondary-education/en/order/Secondary/prayas_2019.html# वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
विभाग का कहना है कि यह प्रश्न पत्र सभी स्कूलों की लॉगइन आईडी पर भी भिजवाए जाएंगे। सभी संस्था प्रधान, इन माडल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर, संबंधित विषय के शिक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। जिससे कि वे इनकी सहायता से विद्यार्थियों को अभ्यास करा सकें। ताकि विद्यार्थी नवीन पेपर पैटर्न से भलीभांति परिचित हो सके।