शिक्षा विभाग का यह कैसा आदेश

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

छात्राएं धोएंगी स्कूल के कमरे-बरामदे

जयपुर। सरकारी स्कूलों में छात्राओं से कमरे-बरामदे धुलाए जाने के शिक्षा विभाग के आदेश पर हैरानी जताते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने चित्तौडगढ के बडवाई सरकारी आदर्श बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षिकाओं की ओर से स्कूल की छात्राओं से झाडू-पौंछा व कमरों एवं बरामदों को धोने का कार्य करवाए जाने के एक प्रकरण की सुनवाई के बाद यह आदेश दिए। आयोग ने 22 फरवरी, 2016 को प्रसंज्ञान लिया था। आयोग ने कहा कि इस मामले में चित्तौडगढ जिला शिक्षा अधिकारी से जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। डूंगला पंचायत समिति के बीईईओ ने एक प्रतिवेदन प्रेषित किया था। इस रिपोर्ट के साथ प्रधानाध्यापिका ने स्वीकार किया कि न केवल स्कूल की छात्राओं से साफ-सफाई करवाई जा रही है बल्कि, अध्यापिकाएं भी जाले साफ कर रही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अभाव में यह सब उन्हें करना पड़ रहा है। आयोग ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से इस मामले स्पष्टीकरण मांगा है। अगली सुनवाई आगामी 19 जून को रखी गई है।

भाटाला स्कूल में सीसीटीवी कैमरे व 15लाख रुपए भेंट

सिणधरी। राउमा विद्यालय भाटाला में पूर्व छात्र विशनाराम पोटलिया ने विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे भेंट किए। उनके विद्यालय के प्रति समर्पण को लेकर प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव सहित समस्त स्टाफ ने बहुमान किया। प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि इससे पूर्व रविवार को विद्यालय के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवंदन एवं सखा संगम कार्यक्रम के दौरान भी नरपतराज व मेघराज पुत्र हरखाराम सियाग ने एक कमरे के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में 5 लाख 11 हजार रुपए दिए , गौरीशंकर, मोहनलाल, कांति लाल पुत्र रघुनाथ खत्री ने विद्यालय में एक कमरा एवं अणदा राम लूखा ने एक कम्प्यूटर देने की घोषणा की। विद्यालय के विकास के लिए भामाशाहों के सहयोग व समर्पण को लेकर विद्यालय परिवार ने सभी का आभार जताया।

ग्रेडिंग युक्त प्रमाण पत्र उपलब्ध

जसोल। सुआदेवी भंसाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल के अधीन विद्यालयों के प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 के ग्रेडिंग युक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हो गए है। प्रधानाचार्य शशीबाला ने बताया कि केंद्राधीक्षक स्वयं अथवा अपने वाहक को अधिकृत पत्र के साथ भेजकर अपने केंद्र के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र ले जाकर वितरित करना सुनिश्चित करें।