शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का प्रशिक्षण ऑनलाइन कराने का निर्णय किया है। इसके लिए पांच जून को अभिरूचि दिवस पर प्रदेश भर में शिक्षकों की दो घंटे के लिए ऑनलाइन क्लास होगी। इसमें कक्षा एक से आठ तक पढाने वाले शिक्षक–शिक्षिकाओं को ऑनलाइन ही 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत शिक्षकों की यह कक्षा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसमें कक्षा एक से आठ तक पढाने वाले शिक्षक–शिक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
शिक्षकों की इस ऑनलाइन कक्षा के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने प्रश्न तैयार किए हैं। इनमें 30 प्रश्न विषय और 20 प्रश्न शिक्षण शास्त्र पर आधारित हैं। इन प्रश्नों के उत्तर शिक्षकों को ऑनलाइन ही देने हैं।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पहले ही इस ऑनलाइन क्लास का लिंक जारी किया जाएगा। ये लिंक जिला अधिकारियों के जरिए सीबीइइओ के पास पहुंचेगा। सीबीइइओ द्वारा पीइइओ व संस्थाप्रधान के पास सोशल मीडिया ग्रुप में भेजा जाएगा। इस तरह शिक्षक–शिक्षिकाओं के पास ये लिंक 10 बजे पहले पहुंच जाएगा।
इस ऑनलाइन क्लास के पीछे विभाग की मंशा है कि वे शिक्षक–शिक्षिकाओं से शैक्षणिक स्तर सहित अन्य नवाचार को लेकर सुझाव लेना चाहते हैं। इस क्लास का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। न ही किसी शिक्षक द्वारा गलत जवाब देने पर उन्हें दण्डित किया जाएगा, लेकिन ये जरूर है कि इस क्लास को अटेंड अनिवार्य रूप से करना होगा।