जोधपुर। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2017 (लेवल दो) के मामले में उन अभ्यर्थियों को ही पात्र माना है, जिन्होंने स्नातक के साथ बीएड व रीट भी उन विषयों से पास की हो, जिस विषय के शिक्षक के लिए उन्होंने आवेदन किया था। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार को नियुक्ति देते समय उन अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने को कहा है जिनके पास रीट, स्नातक व बीएड में संबंधित विषय नहीं रहा हो। अदालत ने कहा कि बीएड शिक्षक बनने की अनिवार्य पात्रता है। बीएड में संबंधित विषय वही हो सकता है जो स्नातक में पढ़ा गया हो। यदि बीएड में वह विषय नहीं पढ़ा गया है तो शिक्षक उस विषय का विशेषज्ञ नहीं बन सकता। चूंकि बीएड व स्नातक में भी वे विषय होने चाहिए। ऐसे में रीट में भी वही विषय होना चाहिए।
न्यायाधीश एम.एन.भंडारी व डीसी सोमानी की खंडपीठ ने यह आदेश मनीष मोहन बोहरा की अपील का निपटारा करते हुए दिया। हालांकि खंडपीठ ने भर्ती में नियुक्त हो चुके उन शिक्षकों को नौकरी से नहीं हटाने को कहा है जिनके पास बीएड में वे 2 विषय रहे हों जो स्नातक में रहे थे। याचिका में कहा कि राज्य सरकार ने अंग्रेजी विषय के 4800 पदों पर 2017 में भर्ती निकाली थी। इन पदों में से 3500 पदों पर राज्य सरकार ने नियुक्ति दे दी। इससे पहले राज्य सरकार ने 2016 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में रीट में वह विषय मांगा था, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था। लेकिन स्नातक व बीएड में उसे अनिवार्य नहीं माना था। मामला कोर्ट में पहुंचने पर अदालत ने स्नातक व बीएड में भी वह विषय होना माना। लेकिन राज्य सरकार ने 29 अगस्त 2017 को स्नातक व रीट में संंबंधित विषय मान लिया, लेकिन बीएड में वह विषय नहीं रखा। जिस पर प्रार्थी ने हाईकोर्ट में कहा कि स्नातक व रीट में अंग्रेजी विषय है लेकिन बीएड में नहीं है। जबकि लेवल-2 में विषय विशेषज्ञ होना जरूरी है आैर बीएड अनिवार्य है और उसमें संबंधित विषय नहीं मान रहे। इस पर कोर्ट ने कहा कि शिक्षक बनने की अनिवार्य पात्रता बीएड है और बीएड में वही विषय हो सकता है जो स्नातक में पढ़ा हो। यदि बीएड में वह विषय नहीं पढ़ा तो शिक्षक उसका विशेषज्ञ नहीं बन सकता।
शिक्षा संगम में प्रतिभाओं का सम्मान
पिलानी। राजकीय आदर्श उमावि डीके बास में शिक्षा संगम कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपसरपंच भानुप्रताप कुल्हरि थे। प्रधानाचार्या मंजू नेहरा ने स्थानीय परीक्षा परिणामों की घोषणा की। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले स्टूडेंट्स को अतिथियों ने सम्मानित किया।
उजियारा झुंझुनूं प्रवेशोत्सव पोस्टर का विमोचन
पिलानी। राजकीय आदर्श उमावि बनगोठड़ी में उजियारा झुंझुनूं प्रवेशोत्सव 2018 पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि उपसरपंच होशियारसिंह थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशीलकुमार शर्मा ने की। एसडीएमसी, एसएमसी, पीटीए में मनोनीत सदस्य, अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों ने पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर सत्र 2017-18 की स्थानीय परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए प्रधानाचार्य शर्मा ने विद्यालय में हुए नामांकन व संस्था द्वारा इसके लिए किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से नामांकन बढ़ाने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। संचालन प्राध्यापक रमेश कुमार ने किया।