राजस्थान में करीब 30 लाख खिलाड़ी राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में हिस्सा लेंगे. राजस्थान में आगामी 29 अगस्त से शुरू होने जा रहे खेलों के इस महाकुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं. इसके लिए करीब चालीस करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसमें से अब बजट शिक्षा विभाग को भी दिया जायेगा. इन खेलों के लिए तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के करीब बीस लाख एवं महिला वर्ग में दस लाख खिलाड़ी शामिल होंगी.
राजस्थान में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक होने जा रहा है. ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के मकसद के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. 29 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू होगी. ये चार दिन तक चलेंगी. इसके बाद चार दिनों के लिए 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी.