मालाखोलड़ा स्कूल के दोनों बच्चों को कोर्ट से मिला स्टे ऑर्डर

Rajasthan High Court

डूंगरपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मालाखोलड़ा के दोनों छात्रों को गुरुवार को जोधपुर हाईकोर्ट से स्टे (stay-order) मिल गया। जिसके बाद उनके परिजन स्टे की कॉपी के साथ अजमेर बोर्ड के लिए रवाना हुआ। जहां से उन्हें अब आगामी परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति मिलेगी। जिससे दसवीं कक्षा का बालक मणिलाल गरासिया 15 मार्च से शुरू होने वाले पेपर को विधिवत तरीके से दे सकेगा। वहीं बारहवीं कक्षा का छात्र मगनलाल पारगी को शुरू के दो पेपर में बैठने की परमिशन नहीं होगी। जिसके कारण अब मगनलाल पारगी इन दो पेपर को पूरक परीक्षा के साथ देगा। वहीं शेष सभी विषय के पेपर नियमित बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगे।

प्रधानाचार्या आशा देशमुख ने बताया कि दोनोंं बच्चों के लिए स्कूल स्टॉफ ने 21 हजार रुपए एकत्रित कर कोर्ट खर्चे के लिए दिए। जिससे इन दोनों अभिभावक को आर्थिक बोझ नहीं हो सके। वहीं आरोपी शिक्षक महेश भगोरा सातवें दिन भी स्कूल में नहीं आया। जिसके कारण उसकी सभी लापरवाही की फाइल रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया को भेजी गई। दोनों छात्र अब नियमित परीक्षा में बैठ सकेंगे, लापरवाह शिक्षक जिला मुख्यालय और स्कूल दोनों जगह नहीं पहुंचा।

लापरवाह शिक्षक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

डीईओ अनोपसिंह सिसोदिया की ओर से लापरवाह शिक्षक महेश भगोरा को एपीओ कर जिला मुख्यालय लगाया गया है। एपीओ किए पांच दिन का समय गुजर चुका है। ऐसे में आगामी सात दिनों में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय उपस्थिति नहीं देने पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।