राजस्‍थान में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित

राजस्‍थान में चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर होंगें। पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नही हो पायें हैं।इस बार प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र नेता तैयारियों में लग गए थे। वहीं अब तक तारीख आने के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी ने इसका स्वागत किया है।राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। मतदाता सूचियों का प्रकाशित 18 अगस्त को किया जाएगा।

आदेश के अनुसार उम्मीदवारों को नामांकन पत्र 22 अगस्त को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे। उसके अगले दिन 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को ही शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार छात्रसंघ के लिए मतदात शुक्रवार 26 अगस्त को प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा शनिवार 27 अगस्त को होगी। इसी दिन विजयी उम्मीदवार शपथ ग्रहण करेंगे।