बोर्ड के पेपर लेने में लापरवाही पर केंद्र अधीक्षक निलंबित, आदेश पर रो पड़े

rajasthan board of secondary education

बांसवाड़ा। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इम्तिहान कराने के लिए पेपर सौंपने को बुलावे के बावजूद नहीं आकर लापरवाही करने पर हरनाथपुरा परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया।

शिक्षा निदेशालय का आदेश आने पर जब केंद्राधीक्षक को डीईओ ने बुलाकर रिलीव किया, तो वे रो पड़े। गलती स्वीकार कर माफी मांगने पर डीईओ माध्यमिक आरपी द्विवेदी ने उसे पहले आदेश की पालना में बीकानेर निदेशालय पहुंचकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सोमवार को शहर के नूतन स्कूल में बोर्ड के पेपर बांटे गए। बाकायदा ऑब्जर्वर और पुलिस बल के साथ गाड़ियों में पेपर संबंधित केंद्र के करीबी थाने में भिजवाए गए। दोपहर तक दानपुर क्षेत्र के हरनाथपुरा केंद्र के अधीक्षक पेपर लेने नहीं पहुंचे। प्राचार्य मुकेशकुमार भरतपुर में थे। और पुलिस थाने में रखवाई आलमारियों की चाबियां भी अपने साथ ले गए थे।