स्कूल तक का सफर हुआ आसान, निवाई की छात्राओं को मिली साइकिल
राजस्थान के टोंक के निवाई के पीपलू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में 18 दिसम्बर को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को 57 साइकिल वितरित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच पिंकी साँखला और विनोद साँखला रहें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ स्वाति कुशवाह ने की. इस कार्यक्रम में उपसरपंच हंसराज कावर खाजपुरा , समाज सेवी हनुमान गुर्जर मेदार , गोपीलाल डीलर , रामसहाय जाट , रामराय गुर्जर खाजपुरा , ग्राम विकास अधिकारी बड़ागांव रमेश खिंची और ग्राम पंचायत बड़ागाँव के अन्य नागरिकों और छात्र- छात्रा समेत उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान छात्राएं साइकिल मिलने से काफी खुश नजर आ रही थी।
छात्राओं ने कहा कि पहले पैदल आने में स्कूल पहुंचने के निर्धारित समय में देरी हो जाती थी, लेकिन अब साइकिल मिल जाने से ऐसा नहीं होगा और वह समय पर स्कूल पहुंच पाएंगी. प्रधानाचार्य डॉ स्वाति कुशवाह ने कहा, कि जो बालिकाएं दूर से स्कूल आती हैं उनके लिए ही साइकिल वितरण योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हैं, ताकि छात्राएं साइकिल से स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंचने में उन्हें देरी नहीं हो.