विधायक दस दिन इलाके में घूमेंगे, फिर मंत्री तीन दिन जिलों में, इसके बाद होंगे तबादले

Education Shiksha Vibhag

चित्तौड़गढ़। राज्य के सभी भाजपा विधायक (legislators) एक अप्रैल से लगातार दस दिन तक अपने विस क्षेत्र में ही प्रवास कर आमजन की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उनके दौरों की सूचना सीएमओ और भाजपा प्रदेश मुख्यालय को भी जाएगी। इनके बाद मंत्री भी तीन दिन तक जिलों का दौरा करेंगे। इस कारण पुलिस सहित अन्य विभागों की तबादला सूचियां 15 अप्रैल बाद जारी होगी। ये जानकारी राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार रात चेतना भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में दी। कटारिया ने कहा कि भाजपा और उसका कार्यकर्ता अब विस चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। कटारिया ने पुलिस सहित अन्य विभागों में तबादलों पर कहा कि 15 अप्रैल बाद सूचियां जारी होगी। पुलिस में जो भी दो साल से अधिक समय से एक स्थान पर है, वे हटेंगे। सभी विधायक पूरे दस दिन विस क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमि पूजन आदि कर आमजन से मिलेंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे।

खूंटा मछार स्कूल में मनमर्जी से पंचायत सहायक की नियुक्ति करने का आरोप

बागीदौरा। खूंटा मछार स्कूल में प्रधानाध्यापक पर मनमर्जी से पंचायत सहायक की नियुक्ति करने का आरोप एसडीएमसी के सदस्यों ने लगाया है। सदस्यों ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि प्रधानाध्यापक ने पंचायत सहायक की भर्ती के नियमों को ताक पर रखकर उनके चहेते को लगा दिया। पत्र पर सभी एसडीएमसी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।