लूणकरनसर ब्लॉक में वर्ष २०१२ में नियुक्त शिक्षकों को एरियर का भुगतान नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीकानेर। लूणकरनसर ब्लॉक में वर्ष २०१२ में नियुक्त शिक्षकों को एरियर का भुगतान नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक (Director) द्वारा २१ मार्च से पहले बकाया भुगतान करने के निर्देश देने के बाद भी भुगतान नहीं होने से शिक्षक संगठनों में रोष है। शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंतराम गोदारा, लालचंद थोरी, तहसील मंत्री महावीर धतरवाल आदि ने बताया कि ब्लॉक में सभी शिक्षकों को सितम्बर-२०१४ के बाद का एरियर भुगतान किया जाना है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने १३ मार्च को आदेश जारी कर ब्लॉक कार्यालयों में बकाया वेतन, वेतन स्थरीकरण एरियर, वर्ष २०१२ में नियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन एरियर आदि का भुगतान २१ मार्च तक करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकांश स्कूलों में पीईईओ ने इन आदेशों की पालना नहीं की है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। तहसील अध्यक्ष रतीराम सारण ने बताया कि प्रति शिक्षक करीब दो लाख से ज्यादा की राशि अटकी है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाशंकर ने बताया कि मेरे ध्यान में यह मामला नहीं आया है। सभी पीईईओ द्वारा बकाया वेतन व एरियर का भुगतान किया जाना चाहिए था। रिपोर्ट लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।