राजसमंद। कुंभलगढ़ में कालिंजर पंचायत के धुणी की भागल में राजकीय प्राथमिक स्कूल में अध्यापक देरी से आते हैं। इस कारण स्कूल पर ताला लगा रहता है। ऐसे में छोटे बच्चे स्कूल के बाहर ही सड़क पर खेलते रहते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। वर्तमान में सभी स्कूलों का समय आठ बजे (eight o’clock) का है, लेकिन स्कूल कभी समय पर नहीं खुलता है। विद्यार्थी तो समय पर स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक के नहीं आने तक विद्यार्थियों को स्कूल के बाहर सड़क पर रहना पड़ता है। शिक्षकों के आने के बाद ही स्कूल के ताले खुलते हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानाचार्य सहित एक शिक्षक साढ़े नौ बजे आते हैं। लोगों का कहना है कि साढ़े नौ से पौने चार का समय था तब भी स्कूल सुबह 10 से 11 बजे तक खुलता था।
लोगों की नहीं सुनते शिक्षक
ग्रामीण हमेरसिंह, हिमसिंह, मोहनसिंह, लक्ष्मणसिंह, उदयसिंह, गोविंदसिंह ने बताया कि शिक्षकों को कई बार समय पर आने के लिए कहा, लेकिन शिक्षक उनकी एक नहीं सुनते हैं। स्कूल में पहली व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे बाहर सड़क पर दौड़ते रहते हैं। इस कारण यहां से निकलने वाले वाहनों से हादसे का खतरा रहता है। लोगों ने दोनों शिक्षकों का यहां से तबादला कर नए शिक्षक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हिन्दी की किताब तक पढ़ना नहीं आता है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से दोनों शिक्षकों को समय पर स्कूल भेजने, पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए पाबंद करने की मांग की है।
जांच करवाएंगे
इसकी जांच करवाई जाएगी। इस संबंध में बीईईओ से पता करवाया जाएगा।
-युगल बिहारी दाधीच, डीईओ, प्रारंभिक राजसमंद