कोई ये न कहे कि बहू अनपढ़ है… इसलिए फसल काटना छोड़ परीक्षा देने पहुंची
डूंगरपुर। शहर से करीब 5 किमी दूर सुरपुर गांव की स्कूल में साक्षरता की परीक्षा दे रही गांव की ये बहुएं घूंघट में हैं। रविवार को गांव में गेहूं की फसल कटाई हो रही थी और ये काम छोड़कर परीक्षा देने के लिए आई, क्योंकि गांव का कोई भी व्यक्ति यह न कहे कि बहू अनपढ़ है। जीहां, आदिवासी क्षेत्र में बहुएं अपने बड़ों का सम्मान करती हैं और सम्मान को जताने का तरीका इस वागड़ क्षेत्र में घूंघट निकाल कर किया जाता है। ये महिलाएं भी अपने से बड़ों का सम्मान घूंघट से कर रही है, क्योंकि इन्हीं के पीछे बैठे 3 आदमी जो पारिवारिक रिश्ते में जेठ और ससुर हैं, लेकिन सम्मान के इस संस्कार (sacrament) के साथ ही इन महिलाओं ने अपने हाथों में जिद की कलम थाम रखी है।
गांव में रविवार को सामूहिक कटाई थी, खेत छोड़कर परीक्षा देने आई
गेहूं की फसल को काटने के लिए गांव में ऐसी परंपरा बनी होती है कि एक साथ सभी परिवार के लोग किसी एक के खेत की फसल काटने में लग जाते हैं। कुछ घंटों में फसल कट जाती है। रविवार को भी ऐसा ही दिन था, लेकिन साक्षरता की परीक्षा थी। लिहाजा, इन महिलाओं ने जिद की, परीक्षा देने आई और परीक्षा देकर मुस्कुराती हुई फिर खेतों में चली।