डूंगरपुर। जिलास्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यक्रम मंगलवार को महारावल स्कूल में हुआ। शैक्षणिक सत्र 2016-17 के 536 से अधिक बच्चों को लैपटॉप (536 children found laptops) अतिथियों ने दिए। कार्यक्रम में डूंगरपुर, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा, आसपुर और बिछीवाड़ा ब्लॉक के बच्चों के लिए अलग-अलग कमरों में लैपटॉप वितरण की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे निर्धारित समय से एक घंटा लेट शुरू हुआ। इधर, सरकार ने बच्चों को अपनी अगली कक्षाओं में तकनीकी ज्ञान में सफल हो सके, इसलिए लैपटॉप की देने की व्यवस्था की थी। लेकिन पूरा साल गुजरने के बाद ही यह लाभ मिल पाया। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र कटारा ने मुख्य अतिथि के पद से भाषण देते हुए कहा कि देश की आजाद से 1995 तक कांग्रेस के शासन में स्कूल केलुपोश कच्चे मकान में संचालित होता था। ऐसे में भाजपा के शासन में पक्के स्कूल भवन बने थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में गांव के प्रतिनिधि चंदा एकत्रित कर जयपुर में स्कूल क्रमोन्नत करने के लिए जाते थे। भाजपा शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीनियर स्कूल खोल कर जनता की परेशानी को खत्म कर दिया है। सबसे ज्यादा इंफ्रा स्ट्रक्चर भाजपा शासन में बने थे।
मॉडल स्कूल और सीबीएसई माध्यम के बच्चों को नहीं मिला लाभ
कार्यक्रम में राजस्थान अजमेर बोर्ड से परीक्षा देने वाले बच्चों को ही लाभ मिला है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल और केंद्रीय विद्यालय जैसे सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं थी।
पीटीईटी 13 मई को 17 अप्रैल तक लेंगे आवेदन
बांसवाड़ा। पीटीईटी-2018 की परीक्षा के लिए आवेदन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल कर दी है। समन्वयक बीपी सारस्वत ने बताया कि इस बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा भी होगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।