तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला कैंप स्थगित

teacher transfer order

राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला कैंप स्थगित कर दिया है

बीकानेर। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला कैंप स्थगित कर दिया है। यह कैंप ३० अप्रेल को जयपुर में प्रस्तावित था। वहीं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में स्थानान्तरण की सूची पर विचार-विमर्श के लिए संबंधित अधिकारियों को जयपुर बुलाया है। वहीं जयपुर स्तर पर प्रिंसिपल के स्थानान्तरण की कार्रवाई चल रही है। माध्यमिक शिक्षा में १४ हजार और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को २२ हजार शिक्षकों के स्थानान्तरण के आवेदन मिले थे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में १२ हजार ५०० लोगों ने आकर तबादलों के आवेदन दिए थे। सात हजार आवेदन ई-मेल से मिले। बाकी अन्य माध्यमों से मिले हैं। इनका डेटाबेस तैयार कर राज्य सरकार को दे दिया गया है। माध्यमिक निदेशालय की संयुक्त निदेशक (कार्मिक) नूतन बाला कपिला ने बताया कि कैंप की अगली तारीख की अभी कोई जानकारी नहीं है।

सरकारी विद्यालयों में शुरू हुआ नया शिक्षण सत्र

बीकानेर। राज्य की सरकारी स्कूलों में 30 अप्रेल को स्कूलों में शिक्षण सत्र का अंतिम दिवस था। एक मई से स्कूलों में नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया । सोमवार को स्कूलों में कक्षा 1 से 4 व 6,7, 9 व 11 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जबकि कक्षा 5 की जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा होने के कारण कई जिलों की डाइट्स ने इस कक्षा का भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। अन्य जिलों में घोषित करने की तैयारियां चल रही है। सोमवार को शाला संगम के तहत लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं निदेशक के आदेशानुसार विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति, अध्यापक-अभिभावक परिषद की संयुक्त बैठक रखी गई। शिक्षा विभागीय पंचांग के अनुसार मंगलवार से स्कूलों में नए शिक्षण सत्र 2018-19 शुरू हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पहले ही दिन से शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश संस्था प्रधानों को दे रखे हैं।