लक्ष्य से तीन हजार कम आए परीक्षार्थी, कई केन्द्र रहे खाली

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा

जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग की ओर से हुई परीक्षा में लक्ष्य करीब 21000 नवसाक्षरों का था, लेकिन तीन हजार परीक्षार्थी कम आए।

उदयपुर। जिले में रविवार को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा हुई। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग की ओर से हुई परीक्षा में लक्ष्य करीब 21000 नवसाक्षरों का था, लेकिन तीन हजार परीक्षार्थी कम आए। जिला साक्षरता अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक इसका समय रखा गया था, इसमें समय तीन घंटे का था। हालांकि कई परीक्षा केन्द्र खाली पड़े रहे। सुबह से शाम तक वहां कोई नहीं पहुंचा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से साक्षरता-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

महिला-पुरुषों ने दी बुनियादी परीक्षा

घासा। ग्राम पंचायत धोलीमंगरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई। प्रेरक मांगीलाल मेघवाल व रोड़ी गायरी ने निरक्षर महिला-पुरुषों को साक्षरता के लिए परीक्षा देने के लिए प्रेरित कर उनका नामांकन किया। इसके बाद दो पारियों में कुल 72 महिला-पुरुषों ने परीक्षा दी। इस दौरान पीईईओ संतोष सैनी, मांगीलाल नंगारसी, मुकेश सुथार, सत्यनारायण, अर्जुन खटीक आदि मौजूद थे।

आरबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा हुई खत्म तो व‍िद्यार्थ‍ियों के ख‍िले चेहरे

परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की कि पेपर उनके मुताबिक सरल था।

उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को खत्म हुई। उदयपुर जिले में दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 181 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां पर 35000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा से पहले केंद्रों के समीप बने पुलिस थानों में पेपर रखवाए गए थे और परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय पूर्व पेपर को वहां से लाया गया और परीक्षार्थियों को पेपर वितरण किए गए। सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा 11 बजकर 45 मिनट पर पेपर समाप्त हुआ। अंतिम पेपर आज विज्ञान विषय का हुआ। परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की कि पेपर उनके मुताबिक सरल था। आज परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र छात्राओं में खुशी थी।