डीईओ शिक्षा संकुल में जमे
डूंगरपुर से 1700 शिक्षक तबादले की लाइन में
डूंगरपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादले को लेकर 7 दिनों से डूंगरपुर सहित सभी जिलों के प्रांरभिक शिक्षा के डीईओ जयपुर शिक्षा संकुल में बैठे हुए है। इन्हीं डीईओ की देखरेख में ट्रांसफर सूचियां (Transfer list) तैयार की जा रही है। सूत्रों के अनुसार सूचियां अंतिम दौर में है और 15 मई के बाद कभी भी जारी की जा सकती है। हालांकि इस ट्रांसफर लिस्ट में पहली प्राथमिकता विधायकों द्वारा भेजी गई लिस्ट में नाम वाले शिक्षकों को दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसके बाद आवेदनकर्ता शिक्षकों के ऊपर विचार होगा। मामला जो भी हो, लेकिन यह तय है कि यदि विधायकों की डिजायर पर प्राथमिकता मिली तो सूचियां जारी होने के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश रहेगा। क्योंकि, इस बार भी विभाग की ओर से प्रावधान तो तय किए, लेकिन उसके अनुसार तबादले हो नहीं रहे हैं। डूंगरपुर जिले से इस बार 1700 से ज्यादा शिक्षक तबादले की लाइन में लगे हुए है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कम से कम 1200 के आसपास शिक्षकों के तबादले होंगे।
द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की बन रही है अलग से सूचियां
सूत्रों के अनुसार सैकंड ग्रेड शिक्षकों के लिए अलग से सूचियां तैयार की जा रही है, लेकिन इनकी जारी होने में समय लगेगा, क्योंकि हाल ही में दोनों ही निदेशकों का तबादला कर दिया गया है। ऐसे में नई निदेशक की ज्वाइनिंग के बाद ही काम होगा।
हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के 50 शिक्षक स्कूलों में देंगे प्रशिक्षण
उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सात दिवसीय राज्य स्तरीय स्काउटर-गाइडर प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। शिविर संचालक प्रदीप मेघवाल ने बताया कि शिविर में हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के 50 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। अब यह शिक्षक स्कूलों में प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित भी करेंगे। स्काउट/गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षक गणेश शर्मा, श्वेता राज डोडिया, शांता वैष्णव, विपुल दवे आदि मौजूद थे।
देलवाड़ा की छात्रा को स्कूटी मिलने पर स्कूल ने किया अभिनंदन
देलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की पूर्व छात्रा को स्कूटी मिलने पर स्कूल ने अभिनंदन किया। प्रधानाध्यापिका विनोद बाला श्रीमाली ने बताया कि छात्रा प्रमीला कुंवर झाला पुत्री नाहरसिंह झाला निवासी रठूंजना को कक्षा 12 में 79 प्रतिशत प्राप्त करने पर राज्य सरकार की योजना के तहत कांकरोली में हुए कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने प्रदान की। इस दौरान रेणू गोस्वामी, संगी, ज्योति पंचोली, विमी दशोरा, श्रद्धा, प्रहलाद वैष्णव सहित लोग थे।
प्रभारी अधिकारी ने संस्थाप्रधानों की बैठक में नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
सागवाड़ा। शहर के राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक स्कूल में संस्थाप्रधानों की बैठक सोमवार को हुई। इसमें जयपुर से आए जिले के प्रभारी एवं सहायक निदेशक (रामसा) अजय शर्मा ने संस्थाप्रधानों से प्रत्येक स्कूल में इस बार प्रवेशोत्सव में अब तक हुए नामांकन की जानकारी ली। नामांकन लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा स्टाफ को दायित्व देकर घर-घर संपर्क कर रिकॉर्ड का संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल की तुलना में सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षण लोगों को बताए और नामांकन बढ़ाए। एडीपीसी डूंगरपुर हेमंत पंड्या ने जिले के स्कूलों में अब तक हुए नामांकन की जानकारी देते हुए नामांकन लक्ष्य पूरे करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने शाला दर्पण की अधूरी आपूर्तियां पूर्ण करने की बात कही। प्रधानाचार्य सुरेश मेहता, भरत जोशी व जगदीश वैष्णव ने नामांकन लक्ष्य पूरे करने में संस्थाप्रधानों को आ रही दिक्कतें बताई। आभार नोड़ल प्रधानाचार्य भरत व्यास ने जताया।