बाड़मेर। युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चलाए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम में सरकारी आदेशों की अव्हेलना करने पर सिवाना क्षेत्र के दो बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 25 मार्च को निलंबित कर दिया। इन दोनों का मुख्यालय सिवाना के निर्वाचन रजिस्ट्रार शाखा में रखा था। उपखंड अधिकारी एवं सिवाना निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा ने बताया कि विनोद दवे राउप्रावि मेला मैदान सिवाना व ईश्वरसिंह राउप्रावि फतरलाई नाडी सिवाना दोनों बीएलओ थे। अभी निर्वाचन आयोग की ओर से युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए सबल अभियान चलाया गया था जो 20 मार्च को ही खत्म हुआ है। इस दौरान एसडीएम ने जब अभियान की समीक्षा की तो पता चला कि विनोद दवे तथा ईश्वरसिंह दो बीएलओ ने न तो एक भी नए मतदाता का पंजीयन किया और न ही उनके फॉर्म भरे। जांच में पता चला कि दोनों लंबे समय से सुपरवाइजर सहित निर्वाचन अधिकारी के किसी भी आदेश की लंबे समय से कोई पालना नहीं कर रहे थे। इस पर एसडीएम अंजुम ताहिर शम्मा ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों बीएलओ को निलंबित कर दिया। दोनों का मुख्यालय सिवाना की निर्वाचन शाखा में रखा गया है। वहीं 26 मार्च को उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा ने दोनों बीएलओ को 31 मार्च तक सबल अभियान के तहत शत् प्रतिशत मतदाता कार्य पूर्ण करने के लिए दोनों को बहाल कर दिया।
लाइब्रेरियन की काउंसलिंग चार अप्रैल को
बीकानेर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती-2016 में चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए चार अप्रैल को काउंसलिंग होगी। वहीं 20 अप्रैल तक इन्हें कार्यग्रहण करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने इस संबंध में समस्त डीईओ माध्यमिक को निर्देश जारी किए है। भर्ती परीक्षा में चयनित 32 अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग होगी। विभागीय वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है।इनमें 15 अभ्यर्थी सामान्य क्षेत्र और 17 टीएसपी क्षेत्र से संबंधित है।