डूंगरपुर। 8 मार्च को विश्व महिला दिवस को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से 6 से 8 मार्च दो दिन ((Two-day program)) तक बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ कार्यक्रम आयोजित करना है।
निदेशक शिक्षा विभाग नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों में कार्यक्रम की रूपरेखा भेजी है। कार्यक्रम में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के बच्चों के साथ विभिन्न प्रतियोगिता करनी है। इसके लिए प्रार्थना सभा में प्रोत्साहन वाले कार्यक्रम, भाषण और उदाहरण देने हैं। वहीं क्विज प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री मोदी का प्रसारण दिखाना होगा।
आज के कार्यक्रम : बुधवार को स्वस्थ पोषण विषय पर प्रार्थना सभा में आयोजन करना है। इसमें बालिकाओं के स्वास्थ्य को उत्तम रखने के पोषक आहार, योग, प्राणायाम, व्यायाम, डाइट चार्ट और पौष्टिक चीजों पर जानकारी दी जाएगी, ताकि बेटियों के स्वास्थ्य को मजबूत और सुदृढ़ किया जा सके। इसके साथ ही बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रोत्साहित करने वाली चीजें बतानी हैं। इसमे बच्चों को पिछले कई वर्षों से स्कूल में अध्ययन करने वाली बेटियों के सुनहरे भविष्य की जानकारी देनी है। इसके साथ ही राजनीति, खेल, सांस्कृतिक और अन्य प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ रहने वाली गांव की बेटियों की जानकारी बच्चों को देनी होगी।