बाड़मेर। बाप में बीईईओ कार्यालय में मंगलवार को दो यूडीसी आपस में भिड़ गए। एक कर्मचारी ने दूसरे की जम कर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया। मारपीट के दौरान बीईईओ भी कार्यालय में मौजूद थे। बीईईओ ने दूसरे कर्मचारी को दोषी मान कर उसे एपीओ कर दिया। वहीं घायल यूडीसी ने भी बाप पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार सुबह 11:30 बजे यूडीसी चेतनप्रकाश पालीवाल अपनी टेबल पर काम कर रहे थे। इसी दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोमाराम उनके पास आया और मोबाइल पर अपने एक साथी कर्मचारी की समस्या सुनाने लगा। इतने में ही पास बैठे दूसरे यूडीसी ताजाराम भिकुंदिया ने भोमाराम को पानी पिलाने को कहा। पालीवाल की अपने साथी से बात करवाने में व्यस्त भोमाराम ने कहा कि थोड़ी देर ठहरो… लेकर आता हूं। इतना सुनते ही ताजाराम तैश में आ गया और पालीवाल के पास आकर उनकी टेबल पर रखे कागज फेंक दिए। साथ ही कहा कि आगे से भोमाराम का काम मत किया करो। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी, जो अचानक हाथापाई में बदल गई। लाते-घूसे चलने लगे। साथी कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया। पालीवाल के चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा और उनके कपड़े खून से सन्न गए। उन्हें बाप के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
मारपीट के दौरान बीईईओ नटवर नागल भी कार्यालय में ही थे। नागल ने बताया कि यूडीसी ताजाराम को एपीओ कर दिया गया है। एपीओ के दौरान उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) जोधपुर रहेगा। मामले की जांच एबीईईओ बुधाराम सियाग को दी गई है। यूडीसी पालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट बीईईओ नागल को देने के साथ ही बाप थाने में भी दी है। पुलिस ने फिलहाल उसे जांच में रखा है।