उदयपुर। आरबीएसई 12वीं के नतीजे के बाद सरकारी कॉलेजों में यूजी में एडिमशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया। पहले फेज में 6 जून से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 5 जुलाई से कॉलेजों में सत्र शुरू हो जाएगा। यूजी में प्रवेश प्रक्रिया के 15 दिन बाद पीजी में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल कुछ विवि ने कुछ विषयों में ही स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम जारी किए हैं। ज्यादातर विवि के परिणाम आने बाकी हैं। ऐसे में सभी यूनिवर्सिटी के परिणाम जारी होने के बाद ही पीजी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 जून से, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 20 जून, कॉलेज के फार्म का ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि – 23 जून, अंतरिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन – 25 जून, छात्रों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की अंतिम तिथि – 2 जुलाई, छात्रों के ई-मित्र पर फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 3 जुलाई, प्रवेशित छात्रों की सूची का प्रकाशन – 4 जुलाई, कॉलेज में शिक्षण सत्र प्रारंभ – 5 जुलाई रहेगी।
कॉमर्स कॉलेज : पहली बार बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में शुरू होंगे लाइफ स्किल्स के नए काेर्सेज, प्रवेश शुरू
उदयपुर। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एमएचआरएम में लाइफ स्किल्स के नए कोर्सेज शुरू हो रहे हैं। पहली बार यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स में इस तरह के लाइफ स्किल्स के कोर्सेज जोड़े गए हैं। विभाग के मास्टर्स इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन औैर एम-फिल के तहत पीजी करने वाले छात्र ये कोर्सेज कर पाएंगे। एमएचआरएम के बेसिक सिलेबस के साथ इन कोर्सेज को जोड़ा जाएगा। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में फिलहाल एमएचआरएम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
एमएचआरएम है सुपर स्पेशलाइजेशन कोर्स : एमएचआरएम का यह कोर्स पूरी तरह से सुपर स्पेशलाइजेशन कोर्स है। इसमें 28 में से 20 पेपर मुख्य रूप से स्पेशलाइज कोर्सेज के हैं। कोर्स की फीस 25 हजार रुपए है। वहीं अलग-अलग वर्ग में इसकी फीस में बदलाव किया गया है। पिछले 20 साल से चल रहे एमएचआरएम के इस कोर्स के तहत अबतक 650 छात्र पासआउट हो चुके हैं।
जॉब सेक्टर में सुधार, पर्सनेलिटी डवलेप होगी
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की अध्यक्ष और एमएचआरएम की कोर्स डायरेक्टर प्रो. राजेश्वरी नरेंद्रन ने बताया कि विभाग का अब तक का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है। सरकारी सेक्टर में ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, इस्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईआईएम, पीजीसीआई सहित कई सेक्टर में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। वहीं निजी क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित कम्पनियों में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। डॉ. राजेश्वरी ने बताया कि छात्रों को जॉब सेक्टर में बेहतर स्थान दिलाने के लिए ऐसे कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जो उनकी पर्सनेलिटी को विकसित कर सकें।
ये नए लाइफ कोर्सेज होंगे शुरू
लाइफ स्किल्स कोर्सेज के तहत एमएचआरएम के तीसरे और चौथे सेमेस्टर में ये लाइफ कोर्सेज कराए जाएंगे
एमएचआरएम थर्ड सेमेस्टर
प्रोफेशनल स्किल डवलपमेंट लैब। एमएचआरएम चौथे सेमेस्टर मैनेजमेंट स्ट्रेस मैनेजमेंट और एडवांस ट्रेनिंग स्किल्स एमकॉम थर्ड सेमेस्टर रिटर्न कम्यूनिकेशन, मैनेजेरियल बिहेवियर एंड इफेक्टिवनेस
एमकॉम चौथे सेमेस्टर
ब्रांड मैनेजमेंट और इवेंट मार्केटिंग एमफिल सैकंड सेमेस्टर क्वालिटेटिव रिसर्च मैथड्स।
यूजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 से