
50% स्टूडेंट्स के साथ खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज: यूजीसी
University and colleges to open with 50% students: UGC
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84 लाख के पार हो गया है। अब तक 84 लाख 11 हजार 34 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5 लाख 19 हजार 508 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 77 लाख 64 हजार 763 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 25 हजार 29 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने 50% स्टूडेंट्स की क्षमता के साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया गया है। UGC ने कहा है कि स्टेट यूनिवर्सिटी ऑर कॉलेज कब खुलेंगे इस पर फैसला सभी स्टेट की सरकारें लेंगी, जबकि केंद्र सरकार के दायरे में आने वाले हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑर यूनिवर्सिटी में क्लासेज शुरू करने की डेट वाइस चांसलर या फिर डायरेक्टर खुद तय कर सकेंगे।
गाइडलाइंस की जरूरी बातें
- UGC ने कहा कोरोना लक्षण वाले छात्रों को फिलहाल ऑनलाइन एजुकेशन दी जाए। उन्हें कैंपस में रहने, यूनिवर्सिटी या कॉलेज हॉस्टल में रूम शेयर करने की अनुमति नहीं दी जाए।
- इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अल्टरनेटिव सिस्टम तैयार रखना चाहिए, जिससे अगर वो नहीं आ पा रहे हैं तो उनका कोर्स न छूट सके।
- क्लास में सभी स्टूडेंट्स, टीचर या स्टाफ को मास्क पहने रहना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले इंस्टीट्यूट्स फिलहाल नहीं खुल सकेंगे। इन जोन से आने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स या स्टाफ पर भी रोक जारी रहेगी।
- रिसर्च कोर्सेज के स्टूडेंट्स और साइंस टेक्नोलॉजी कोर्सेज के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पहले बुलाया जाए। अलग-अलग फेज में स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू की जाए।