106 सैकंडरी स्कूल सीनियर सैकंडरी और 175 मीडल स्कूल सैकंडरी में क्रमोन्नत
बीकानेर। राज्य में 281 ग्राम पंचायतों के 106 सैकंडरी स्कूलों को सीनियर सैकंडरी और 175 उच्च प्राथमिक स्कूल को सैकंडरी में क्रमोन्नत किया गया है। अपग्रेड (Upgradation) हुए इन स्कूलों में नए शिक्षा सत्र 2018-19 से 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश शुरू होंगे। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा प्रवेश शिक्षा सत्र 2019-2020 से होंगे। नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूलों में तीन ऐच्छिक विषय व्याख्याता के पद मिलेंगे। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा में अनिवार्य अंग्रेजी और हिंदी विषय बच्चों को सैकंड ग्रेड टीचर्स द्वारा पढ़ाए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अपग्रेड हुए सीनियर सैकंडरी स्कूलों की सूची में सबसे अधिक चूरू और झुंझनू के 14-14 स्कूल और सबसे कम टोंक और बूंदी का एक-एक स्कूल शामिल है। वहीं बीकानेर जिले के 5 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। अपग्रेड हुए सैकंडरी स्कूलों की सूची में सबसे अधिक 47 स्कूल जोधपुर और सबसे कम एक-एक स्कूल कोटा, करौली, सीकर और भरतपुर का शामिल है। बीकानेर के 23 स्कूल उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुए है।
9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से
टाइम टेबल घोषित, पेपर वितरण 11 अप्रैल को
बीकानेर। जिला समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षा संयोजक मोहर सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा दो पारी में होगी। प्रथम पारी का समय सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 बजे और दूसरी पारी का दोपहर 12.15 से 3.30 बजे तक रहेगा। 9वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में होगी। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं विषयवार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान अक्षय तृतीया, आंबेडकर जयंती, परीक्षा अंतराल और दो रविवार सहित कुल पांच छुट्टियां रहेगी। संस्था प्रधानों को प्रश्न-पत्रों का वितरण परीक्षा से दो दिन पूर्व 11 अप्रैल को राजकीय चौपड़ा स्कूल से किया जाएगा। परीक्षा संयोजक ने बताया कि सरकारी स्कूलों के सभी संस्था प्रधानों को निर्धारित तिथि 11 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक प्रश्न-पत्रों का वितरण होगा। जबकि प्राइवेट स्कूलों के प्रश्न-पत्र पूर्व की तरह की संबंधित संकुल विद्यालय में रहेंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले संबंधित प्राइवेट स्कूल के संस्था प्रधान प्रश्न-पत्र हासिल कर सकेंगे। गौरतलब है कि 5वीं कक्षा को छोड़कर पहली से 7वीं कक्षा की परीक्षाएं भी इसी अवधि में होगी। जिनके प्रश्न-पत्र स्कूली स्तर पर ही तैयार होंगे।