IFS मेंस परीक्षा 2017: 3 से 13 दिसंबर तक परीक्षा
जयपुर/अजमेर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आईएफएस मेंस एग्जाम 2017 का आयोजन इस वर्ष दिसंबर में किया जाएगा। यूपीएससी ने इस परीक्षा का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 3 से 13 दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रतिदिन दो सत्रों में पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होगा।
पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। कुल 10 दिन पेपर होंगे और 4 दिसंबर को अवकाश रहेगा।
यूपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ऐसे आयोजित होंगे पेपर-
दिनांक सुबह का सत्र दोपहर का सत्र
3 दिसंबर जनरल इंग्लिश जनरल नॉलेज
4 दिसंबर रेस्ट डे रेस्ट डे
5 दिसंबर बॉटनी पेपर फ़र्स्ट बॉटनी पेपर सेकंड
6 दिसंबर फिजिक्स पेपर फ़र्स्ट फिजिक्स पेपर सेकंड
7 दिसंबर जूलॉजी पेपर फ़र्स्ट जूलॉजी पेपर सेकंड
8 दिसंबर गणित पेपर फ़र्स्ट /स्टैटिक्स पेपर फ़र्स्ट गणित पेपर सेकंड/ स्टैटिक्स पेपर सेकंड
9 दिसंबर केमिस्ट्री पेपर फ़र्स्ट केमिस्ट्री पेपर सेकंड
10 दिसंबर एग्री.पेपर फ़र्स्ट/एनी. हसबेंडरी वेटर. साइंस पेपर फ़र्स्ट एग्री.पेपर सेकंड/एनी. हसबेंडरी वेटर. साइंस पेपर सेकंड
11 दिसंबर जियोलॉजी पेपर फ़र्स्ट जियोलोजी पेपर सेकंड
12 दिसंबर फॉरेस्ट्री पेपर फ़र्स्ट फोरेस्ट्री पेपर सेकंड
13 दिसंबर एग्री. इंजी., सिव.इंजी,केमि. इंजी, मेके. इंनी. पेपर फ़र्स्ट एग्री. इंजी., सिव.इंजी,केमि. इंजी, मेके. इंनी. पेपर सेकंड