उदयपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थी 30 जून तक नामांकन कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश डांगी ने बताया कि सभी निजी और सरकारी स्कूल के संस्था प्रधानों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्हें कहा गया है कि वे अपने स्कूल से कम से कम तीन बच्चों का ऑनलाइन नामांकन करें। विद्यार्थी किस आइडिया पर मॉडल विकसित करना चाहता है उस आइडिया के बारे में संक्षिप्त सारांश भी पीडीएफ फाइल में अपलोड करें। इसी आइडिया के आधार पर विद्यार्थी का चयन होगा। चयनित विद्यार्थी को आइडिया विकसित करने के लिए पांच हजार रुपए राशि उसके खाते में भेजी जाएगी। जो स्कूल ई-एमआईएएस पोर्टल पर अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें http://inspireawards-dst.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पिछले साल भी अवार्ड योजना के नाम पर राशि को लेकर कई शिकायतें मिलीं थी जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने संस्था प्रधान को निगरानी रखने को कहा है।
जिले से 10 फीसदी विद्यार्थियों का राज्य में होगा चयन
कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन के योग्य होंगे। पहले प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रदर्शनी होगी। इसमें श्रेष्ठ मॉडल के आधार पर जिले में से 10 फीसदी विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए होगा। राज्य स्तरीय पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी में मौका मिलेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी को केन्द्र सरकार दिल्ली में सम्मानित करेगी। मॉडल को मूर्त रूप देने में इस बार सख्ती मानव संसाधन मंत्रालय ने मॉडल को मूर्त रूप देने को लेकर इस बार सख्ती की है क्योंकि बीते सालों में विद्यार्थियों ने जो आइडिया दिए, वे उस तरह का मॉडल विकसित करने पर खरे नहीं उतर पाए। जितनी राशि सरकार ने उन्हें दी, उसकी 10-20 फीसदी राशि भी मॉडल में खर्च नहीं की। इसलिए बार संस्था प्रधानों को पाबंद किया है कि वे राशि का पूरा उपयोग कराकर मॉडल को बेहतर रूप दें।