कौन पढ़ाएगा एलजेब्रा और विज्ञान के चमत्कार

6468 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की होगी भर्ती
6468 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की होगी भर्ती

मंडल के किसी डीईओ ने नहीं दी डीडी को वरिष्ठता सूची

अधिकारी अपने काम में कितने बेपरवाह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है

उदयपुर। अधिकारी अपने काम में कितने बेपरवाह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने अधीनस्थ कार्य कर रहे शिक्षकों की पदोन्नति में देरी की भी उन्हें बिल्कुल परवाह नहीं। यहीं नहीं स्कूलों में गणित और विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों की कमी आने वाले दिनों में बच्चों का भविष्य बिगाड़ सकती है। माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक कार्यालय ने संभाग के सभी जिलों से तीन-तीन बार विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी, लेकिन किसी भी जिले के डीईओ ने यह सूची मुहैया नहीं करवाई है। जिससे इन शिक्षकों की पदोन्नति संकट में है वहीं विद्यार्थियों का भविष्य अधरझूल है।

उदयपुर संभाग सबसे पीछे

प्रदेश के डीपीसी के माध्यम से लगभग सभी मण्डलों में सत्र 2018-19 की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में शिक्षक पदोन्नति की तैयारी पूर्ण हो गई है। लेकिन उदयपुर मण्डल की विज्ञान व गणित विषय की स्थायी पात्रता सूची भी नहीं बन पाई है। उदयपुर उपनिदेशक माध्यमिक द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी से सत्र 12-13 के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी थी लेकिन किसी भी डीईओ ने वरिष्ठता सूची डीडी को नहीं पहुंचाई, जिससे शिक्षकों की पदोन्नति रुकी हुई है। वरिष्ठता में गणित व विज्ञान विषय के 12-13 में भर्ती शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में नहीं जोड़े गए हैं। इस विषय के शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे तथा कई विद्यालयों मे द्वितीय श्रेणी के रिक्त पद नहीं भरने से बालकों को विषयाध्यापक के बिना ही अध्ययन करना पड़ेगा।

15 तक भेजने हैं नाम

हमें 15 अप्रेल तक सूची तैयार कर इसके नाम भेजने हैं, लेकिन अभी तक विज्ञान व गणित विषय की वरिष्ठता सूची किसी भी डीईओ ने नहीं भेजी है। तीन बार नोटिस जारी किया है। यदि अब वे नहीं भेजेंगे तो पदोन्नति में परेशानी होगी।

-भरत मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक उदयपुर संभाग