लैब असिस्टेंट की भर्ती, आज से करें आवेदन

Teaching job
Teaching job

लैब असिस्टेंट की भर्ती, आज से करें आवेदन

राज्य सरकार ने लंबे अरसे बाद प्रयोगशाला सहायक यानी लैब असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। इसका जिम्मा राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) को सौंपा गया है। बोर्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग के जरिये स्कूलों में, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के माध्यम से कॉलेजों और कृषि विभाग के जरिये प्रयोगशाला में लैब असिस्टेंट की भर्ती करने जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

40 प्रतिशत वाले पास होंगे

लैब असिस्टेंट परीक्षा 13 नवम्बर को राज्य के सभी जिलों में होगी। परीक्षा में न्यूनतम चालीस प्रतिशत लाने वाले को परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाएगा। इसके बाद लैब असिस्टेंट की मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग और उसके बाद कॉलेज शिक्षा विभाग के क्रमानुसार होगी, यानी सबसे पहले स्कूलों में पद भरे जाएंगे। उसके बाद कृषि विभाग और अंत में कॉलेज शिक्षा की मैरिट होगी।