लेक्चरर बनने के लिए 16 नवम्बर तक भरें नेट के फार्म, परीक्षा 22 जनवरी को

CTET परीक्षा 2018 neet 2020 jee main jee advance constable recruitment Exam alerts

लेक्चरर बनने के लिए 16 नवम्बर तक भरें नेट के फार्म, परीक्षा 22 जनवरी को

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की नेट/जेआरएफ NET/JRF परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। अभ्यर्थी लेक्चरर बनने और फैलोशिप के लिए 16 नवम्बर तक फार्म भर सकेंगे। परीक्षा अगले वर्ष 22 जनवरी को होगी।

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को 16 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन का समय दिया है। ई-चालान से फीस 17 नवम्बर तक जमा कराई जा सकेगी। सीबीएसई 21 दिसम्बर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करेगा। मालूम हो कि नेट/जेआरएफ परीक्षा प्रतिवर्ष जून और दिसम्बर में होती थी। इस साल पहली बार यह परीक्षा जुलाई में कराई गई। अब यह जनवरी में कराई जाएगी।

इन विषयों की परीक्षा : फोरेंसिक साइंस, लॉ, सोशल मेडिसन, रशियन, जर्मन, स्पेनिश, संग्रहालय एवं संरक्षण, भूगोल, कन्नड़, मलयालम, शास्त्रीय संगीत, तमिल, तेलुगू, डोगरी, चीनी, जापानी, गुजराती, योग, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाशास्त्र, एन्थ्रेपॉलोजी, लोक साहित्य, क्रिमिनोलॉजी, कर्नाटक संगीत, ड्रामा/थियेटर, पर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान,अरब कल्चर एन्ड इस्लामिक स्टडीज, मानवाधिकार एवं कत्र्तव्य, रवीन्द्र संगीत, मास कम्यूनिकेशन और अन्य।